Monday, December 8, 2025

लंदन जाकर लिया था जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला/आज सरदार उधम सिंह का बलिदान दिवस

Published on

spot_img

शहीद सरदार उधम सिंह भारतीय इतिहास में एक ऐसा नाम है, जिसे जलियावाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए याद किया जाता है। सरदाम उधम सिंह नाम उन क्रांतिकारियों में शामिल है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जान न्यौछावार कर दी, आज के ही दिन 1940 में उन्हें जनरल ओ डायर की हत्या के जुर्म में ब्रिटेन में फांसी दी गई थी। यानी की आज सरदार उधम सिंह की पुण्यतिथि है इस मौके पर यूपी के सीएम योगी ने उनकी वीरता को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।


बता दें कि उधम सिंह का जन्म पंजाब में संगरूर जिले के सुनाम गांव में 26 दिसंबर 1899 को हुआ था। उनका हुआ था। इनके माता-पिता ने इनका नाम शेर सिंह रखा। कम उम्र में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया। जिसकी वजह से उन्हें बचपन में ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। माता-पिता के गुजर जाने के बाद उनका ज्यादातर जीवन अनाथालय में गुजरा
13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन के पंजाब के अमृतसर स्थित जलियावाला बाग में एक जनसभा आयोजित की गई। अंग्रेजों के कड़े विरोध के बाद भी इस जनसभा में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। इस दौरान नेता भाषण भी दे रहे थे। हालांकि इसी दौरान जनसभा में एकत्रित हुए लोगों के लिए काल बनकर जनरल ओ डायर अपने सैनिकों के साथ पहुंच गया। जनसभा देख जनरल डायर ने अपने सैनिकों को जनसभा पर फायरिंग करने का आदेश दे दिया। इस घटना में सैकड़ों की संख्या में निहत्थे लोगों की मौत हो गई। इस घटना को उधम सिंह ने अपने आंखों से देखी। इसके बाद उधम सिंह के अंदर जनरल डायर से बदला लेने की आग जल उठी। जनरल डायर से बदला लेने के लिए सरदार उधम सिंह को करीब 21 वर्ष का इंतजार करना पड़ा। इसके लिए उन्होंने अपना नाम शेर सिंह से बदलकर उधम सिंह कर लिया। इसके बाद वो इंग्लैंड पहुंच गए। इतिहासकारों का मानना है कि उधम सिंह ने जनरल डायर की हत्या 13 मार्च 1940 को गोली मारकर की थी। बता दें उन्होंने जब जनरल डायर पर गोलियां चलाईं थी तो उस समय लंदन के हाल में बैठक चल रही थी। इस बैठक में वो किताब के अंदर बंदूक छिपाकर पहुंचे थे। हालांकि इस घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद उन्हें फांसी की सजा दी गई और 31 जुलाई 1940 को उन्हें फांसी पर चढ़ा दिया गया। कहा जाता है कि फांसी के वक्त भी वो मुस्कुरा रहे थे।

Latest articles

सागर में अवैध शराब पकड़ने गए थे कंपनी के कर्मचारी की धुलाई हो गयी 

सागर। शराब कंपनी के कर्मचारी रविवार को अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ने शहर...

सागर में श्रद्धांजलि योजना से दो और परिवार हुए लाभान्वित, मुख्यमंत्री डॉ यादव कर चुके हैं योजना की सराहना

सागर में श्रद्धांजलि योजना से दो और परिवार हुए लाभान्वित, कलेक्टर संदीप जी.आर. ने...

मोहन सरकार की बड़ी सफलता, हथियारों के जखीरे के साथ 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

मोहन सरकार की बड़ी सफलता, हथियारों के जखीरे के साथ 10 नक्सलियों ने किया...

सात बेटियों के पिता का निधन अंतिम विदाई में बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, नम हुई हर आंख

सात बेटियों के पिता का निधन अंतिम विदाई में बेटी ने निभाया बेटे का...

More like this

गीता महोत्सव पर शासन के भागीरथी प्रयास राज्य को आध्यात्म की ओर ले  जाएंगे- महंत श्री नरहरि दास

गीता महोत्सव पर शासन के भागीरथी प्रयास राज्य को आध्यात्म की ओर ले  जाएंगे-...

शिवसेना के मुम्बई स्थित कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकाल करेंगे मनी सिंग,संगठन विस्तार पर करेंगे चर्चा

शिवसेना के मुम्बई स्थित कार्यालय में शीर्ष नेतृत्व से मुलाकाल करेंगे मनी सिंग,संगठन विस्तार...

नक्सली टॉप कमांडर माने जाने वाला हिड़मा के एनकाउंटर के बाद पत्र हुआ जारी

भोपाल। नक्सली टॉप कमांडर माने जाने वाला हिड़मा के एनकाउंटर में मारे जाने की...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।