लोक सेवा आयोग एवं कोविड गाईडलाईन का पालन कराते हुए संपन्न कराएं परीक्षा -कमिश्नर शुक्ला

लोक सेवा आयोग एवं कोविड गाईडलाईन का पालन कराते हुए संपन्न कराएं परीक्षा -कमिश्नर शुक्ला

शांति एवं निर्विघ्न रूप  से परीक्षा कराने की जवाबदेही होगी केन्द्राध्यक्ष की

पीएससी प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को

 सागर –

लोक सेवा आयोग एवं कोविड गाईडलाईन का पालन कराते हुए परीक्षा संपन्न कराएं। शांति एवं निर्विघ्न रूप से परीक्षा कराने की जवाबदेही केन्द्राध्यक्ष एवं प्रेक्षक की होगी। उक्त निर्देष संभाग कमिष्नर मुकेष शुक्ला ने 25 जुलाई को आयोजित होने वाली मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के आयोजन के संबंध में कमिष्नर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए।

  इस अवसर पर उपायुक्त राजस्व केके शुक्ला, अपर कलेक्टर अखिलेष जैन, सहायक संचालक उच्च षिक्षा बीएल कोरी, डा आरके गोस्वामी सहित समस्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष, प्रेक्षक तथा संलग्न अधिकारी मौजूद थे।

कमिष्नर शुक्ला ने कहा कि परीक्षा के पूर्व ही समस्त संबंधित अधिकारी अपने-अपने केन्द्रों पर सूक्ष्मता से निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पानी, बिजली एवं कोविड गाईडलाईन से संबंधित सामग्री की उपलब्धता सुनिष्चत करें।

सागर जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए 29 केन्द्र बनाए गए

 बैठक में बताया गया कि सागर जिले में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए 29 केन्द्र बनाए गए है। जिनमें सेंटमेरी हायर सेकेण्डरी स्कूल, मकरोनिया, महिला विद्यालय लक्ष्मीपुरा, जनता हायर सेकेण्डरी स्कूल पुरव्याउ टोरी, बीटी इंस्टीट्यूट ऑफ एक्सीलेंस, ओजस्वनि नर्सिंग कॉलेज, ज्ञानोदय रेसीडेन्टियल  हायर सेकेण्डरी स्कूल तिली, डीएनसीबी हायर सेकेण्डरी स्कूल सदर, एसआर गर्वंमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज सागर, ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड सांईस  तिली, इनफिनिटी कॉलेज, एसव्हीएन सिरोंजा, जैन हायर सेकेण्डरी स्कूल, लिटिल स्टार शैलेश मैमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल, पंडित मोतीलाल स्कूल जवाहरगंज वार्ड, हरिसिंह गौर महाविद्यालय लक्ष्मीपुरा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पुरानी सदर, सुंदरलाल श्रीवास्तव हायर सेकेण्डरी स्कूल मकरोनिया, पंडित रविषंकर शुक्ला शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मोतीनगर, एमएलबी स्कूल-2, शासकीय पीजी कॉलेज, इम्मानुएल स्कूल कैंट, स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट सिरांजा, सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल पगारा रोड, शासकीय मल्टीपरपस हायर सेकेण्डरी स्कूल नगर निगम के सामने, शासकीय बॉयस हायर सेकेण्डरी स्कूल मोरा जी, शासकीय आर्ट एण्ड कामर्स कॉलेज, एसएसएचसीजे  मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल रजाखेड़ी मकरोनिया, एमएलबी स्कूल-1 एवं सरस्वती षिषु मंदिर स्कूल रमझिरिया तहसील रोड सागर शामिल है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top