सड़कों के किनारे फैली गिट्टी मिट्टी आदि को हटा कर सफाई करायें एवं निर्माण स्थल पर पूर्ण बैरिकेडिंग कर सुरक्षित बनायेंः सीईओ स्मार्ट सिटी
सागर –
शहर को एक सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क प्रदान करने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत बनाये जा रहे स्मार्ट रोड कॉरिडोर के निर्माण कार्य एवं लाखा बंजारा लेक कार्य का सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत ने गुरूवार को स्थल निरीक्षण कर सख्त निर्देश दिये की निर्माण ऐजेंसी के अधिकरी सड़क सुरक्षा हेतु पुख्ता प्रबंध कर पूर्ण सावधानी के साथ निर्माण कार्य करें।
सीईओ सिंह ने निर्देश देते हुए कहा की बारिश के दौरान सड़कों पर कीचड़ मिट्टी आदि के कारण सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है अतः स्मार्ट रोड कॉरीडोर अंतर्गत सड़कों के किनारे जिन निर्माण स्थलों पर गिट्टी आदि मटेरियल की आवश्यकता नहीं है वहां से गिट्टी मिट्टी आदि को हटवा कर सड़क की सफाई करायें एवं निर्माण स्थल पर पूर्ण बैरिकेडिंग कर सुरक्षित बनायें ताकि दुर्घटनाओं की संभावना न रहे। इसके साथ ही बारिश के दौरान स्मार्ट सिटी की अन्य परियोजना स्थलों से संबंधित सड़कों की सफाई का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी ईई अभिषेक सिंह राजपूत, एसई कौशलेन्द्र तौमर, पीएमसी एक्सपर्टस एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।