मछली पालन एक लाभकारी व्यवसाय

0
32

मछली पालन एक लाभकारी व्यवसाय

सागर-

कृषि विज्ञान केंद्र सागर द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाठं के अवसर पर भारत सरकार द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत 10 जुलाई 2021 को राष्ट्रीय मछली किसान दिवस के अवसर पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला सागर साथ-साथ जिला डिंडोरी, मंडला, सीधी, सिंगरौली, रायसेन, उमरिया, के लगभग 80 कृषको ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में विषय विशेषज्ञ डॉ0 सत्येंद्र कुमार वैज्ञानिक, केवीके डिंडोरी द्वारा कृषकों को मछली उत्पादन से संबंधित विविध तकनीकी जैसे तलाब का निर्माण, मछलियों की विविध प्रकार, मछलियों का संतुलित भोजन, उनमें लगने वाले कीट एवं रोग का उचित प्रबंधन आदि विषयों पर पावर प्वाईंट के माध्यम से विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर समन्वित रुप से बत्तख पालन, सब्जियों की खेती, बटेर पालन, मुर्गीपालन आदि को साथ-साथ करके अन्य आय भी प्राप्त कर सकते है। कार्यक्रम में सीधी के वैज्ञानिक डॉ0 धनंजय सिंह, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिंगरौली एवं रायसेन के वरिष्ठ वैज्ञानिक क्रमशः डॉ0 के पी तिवारी, डॉ गीता सिंह, डॉ0 विशाल मेश्र्राम, डॉ0 जय सिंह तथा डॉक्टर स्वप्निल दुबे आदि ने भी अपने अपने विचारों से अवगत कराया। साथ ही इन जिलों के कृषकांे ने भाग लेकर लाभान्बित होने के साथ-साथ अपने प्रश्न का समाधान भी प्राप्त किया। केवीके सागर के कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षण प्रभारी श्री डी पी सिंह एवं डॉक्टर वैशाली शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here