आज 142 वैक्सीनेशन सेंटर पर कोवीशील्ड का लगाया जाएगा दूसरा डोज
वैक्सीनेशन को शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए किए जाएं प्रयास -कलेक्टर सिंह
सागर –
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वैक्सीन को लगाने के लिए सोमवार को 142 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगाई जाएगी जिसको शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए समस्त आवश्यक प्रयास सुनिश्चित किए जाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने कोरोना वैक्सीन की समीक्षा बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि सोमवार को कोविसील्ड वैक्सीन का द्वितीय डोज लगाने वाले चिह्नित व्यक्तियों को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए तमाम आवश्यक प्रयास किए जाएं जिसमें समस्त चिन्हित किए गए व्यक्तियों जिन की लगाने की समय सीमा है उनको पर्ची देकर आमंत्रित किया जाए और वेक्सीन लगाई जाए ।
उन्होंने कहा कि इसके लिए तमाम प्रयास करने होंगे जिससे शासन द्वारा प्रदान की गई वेक्ससीन को शत-प्रतिशत उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का किसी भी तरह से वेस्टीज नहीं होना चाहिए। गत दिवस बीना विकासखंड में अधिक बेस्टीज होने पर बीना विकासखंड मेडिकल अधिकारी को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए ।
सोमवार को शहरी क्षेत्र में 33, ग्रामीण क्षेत्र में 88 एवं नगर निगम क्षेत्र में 21 कुल 142 वैक्सीनेशन सेंटर तैयार किए गए हैं जिम में प्रातः 9ः00 से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ । कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं टीकाकरण अधिकारी वैक्सीनेशन के दिन स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर में बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठकर मानिटरिंग करें और आवश्यक हो तो जहां वैक्सीन कम पड़ रही हो वहां वैक्सीन भेजने की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें