जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग हॉल निर्माण एंव रैनबसेरा निर्माण कार्यों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग हॉल निर्माण एंव रैनबसेरा निर्माण कार्यों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

’’जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग हॉल प्रोजेक्ट एवं रैन बसेरा प्रोजेक्ट के प्रगतिरत कार्य ठीक चल रहे है 15 अगस्त तक इन्हे पूर्ण करें : कलेक्टर सिंह

सागर –

जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड दीपक सिंह ने स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत बनाये जा रहे जिला अस्पताल के ई-टिकिटिंग हॉल निर्माण एंव रैनबसेरा के साथ दीनदयाल रसोई हॉल निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संतोषजनक प्रगतिरत कार्यों की सराहना करते हुए सभी निर्माण कार्यों को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिला अस्पताल तिली, सागर में ई-टिकिटिंग हॉल एंव रैनबसेरा के माध्यम से बेहतर सेवाएं आम नागरिकों को प्रदान करने के उद्देश्य के साथ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है।

सर्वसुविधायुक्त रैनबसेरा के निर्माण से जहां नागरिकों को सर्दी व बारिस जैसे मौसमों में ठहरने हेतु उत्तम व्यवस्था मिलेगी वहीं दीनदयाल रसोई किचिन व डाइनिंग हॉल का निर्माण भी किया जा रहा है जिससे नागरिकों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन की भी सुविधा मिलेगी।

जिला चिकित्सालय में ई-टिकिटिंग हॉल का निर्माण प्रगतिरत है जहां मरीजों एवं उनके साथ परिजनों को बैठने की उत्तम ब्यवस्था की जायेगी सेवा संबंधी काउंटर तैयार किये जा रहे है। आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा। जिससे पेपर फ्री कार्यप्रणाली को बढ़ावा मिलेगा। जैसे कि एप एवं बेवसाइट पर रियल टाइम उपस्थित डॉक्टर्स की डिटेल, नियरेस्ट ब्लडबैंक की जानकारी के साथ ब्लड की उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मेडिकल स्टोर्स की जानकारी एवं दवा उपलब्धता की जानकारी, ऑनलाइन नंबर लगाने की सुविधा, डॉक्टर्स से मिलने के समय की जानकारी, उपलब्ध एंबूलेंसों की जानकारी, टेस्ट लैब एवं रिपोर्ट आदि की जानकारी सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराई जाएंगी। जिससे उनकी हॉस्पिटल परिसर में भटकने की समस्या दूर होगी एवं लंबी लंबी लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा। वे अपने नंबर अनुसार दिन, दिनांक, समय पर पहुच कर इलाज करा सकेंगे एवं दवा प्राप्त कर सकेंगे।

इसके साथ ही डॉक्टर्स के लिए भी यह सहायक होगा। मरीजों के रजिस्ट्रेशन से उन्हे पता रहेगा की आज उन्हे कितने व किन मरीजों का चेकअप करना है। जिससे वे क्रिटिकल कंडीसन के मरीजों को पहले देख समय का मैनेजमेंट कर सकेंगे।

इस दौरान सागर स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत, सीएमएचओ सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉं. आर डी गायकवाड, डॉ. श्रीमति ज्योति चैहान, डॉ. अभिषेक ठाकुर (आरएमओ), स्मार्ट सिटी ईई अभिषेक सिंह राजपूत, एसई प्रवेश राठौर सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर्स उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top