लाख बंजारा झील (तालाब) का सीमांकन कार्य प्रारंभ

0
165

लाख बंजारा झील (तालाब) का सीमांकन कार्य प्रारंभ

समीप बने भूमि, भूखंडो में काबिज या निवासरत सीमांकन के समय सहयोग करें

सागर –

नजूल अधिकारी सागर आदित्य शर्मा ने बताया कि कलेक्टर दीपक सिंह के आदेशानुसार लाख बंजारा झील (सागर तालाब) का टी0एस0एम0 मशीन से सीमांकन कर नक्शा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु अधिकारियों और कर्मचारियों का दल गठन कर बुधवार से तालाब का सीमांकन का कार्य प्रारंभ किया गया।

अतः लाख बंजारा झील (सागर तालाब) के समीप बने भूमि, भूखंडो में काबिज या निवासरत या हितबद्व पक्षकार सीमांकन के समय उपस्थित रहकर सीमांकन में सहयोग करें एवं अपने अपने स्वत्व संबंधी दस्तावेजों की छायाप्रति सीमांकन दल के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रस्तुत कर सकते है। सूचना उपरांत अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय सीमांकन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here