नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार
शहर के मुख्य मार्गो पर बने क्षतिग्रस्त चेम्बरों की मरम्मत करायी जाये
सागर-
वर्षा ऋतु को देखते हुये नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार ने शहर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर नाला सफाई एवं मुख्य मार्गो पर बने क्षतिग्रस्त चेम्बरों की मरम्मत कराने के आवश्यक निर्देश दिये है।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिवार ने गुरूगोविंदसिंह वार्ड स्थित मुख्य नाला में एक ओर जलकुंभी लगी है जिसके कारण उसमें बहने वाला जल अवरूद्व हो रहा है इसी प्रकार शास्त्री वार्ड स्थित पगारा रोड़ स्थित बड़े नाले में पुल के एक ओर कचरा आदि डला है जिससे पानी का बहाव अवरूद्व हो रहा है इसलिये गुरूगोविंद वार्ड स्थित नाले की जलकुंभी और झाड़ियों की सफाई कराने तथा पागारा रोड स्थित बड़े नाले में डले कचरे की सफाई कराने के निर्देष संबंधित जोन प्रभारियों को दिये है ताकि पानी का बहाव अवरूद्व न हो इसी प्रकार बल्लभनगर वार्ड में बड़ी माता मढ़िया मंदिर के प्रवेष द्वार के पास मुख्य रोड़ पर स्थित क्षतिग्रस्त चेम्बरों एवं कटरा जामा मस्जिद के समीप टिपटाप रेडीमेड के सामने बने दो चेम्बर क्षतिग्रस्त हो गये है और मनोहर टाकीज के सामने स्थित क्षतिग्रस्त चेम्बर की मरम्मत कराने के भी निर्देष दिये हैै।
इस दौरान एन.एच.आई.के कार्यपालन यंत्री व्यास एवं निगम कार्यपालन यंत्री पूरनलाल अहिरवार के साथ अन्य निगम के इंजीनियरों ने इंद्रा नेत्र चिकित्सालय के पास सड़क पर पानी भरने एवं शेष बची सड़क को बनाने के संबंध में निरीक्षण किया और सड़क पर भरे पानी के निकास करने एवं सड़क का शेष भाग जो नहीं बना है उसको बनाने के संबंध में संबंधित इंजीनियर को निर्देश दिये है।
इस निरीक्षण के दौरान एन.एच.आई.के एस.डी.ओ. कुरैषी , निगम सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री संयम चतुर्वेदी सहित अन्य इंजीनियर उपस्थित थे।