कांग्रेस सेवादल का झंडावादन कल

0
61

कांग्रेस सेवादल का झंडावादन कल

सागर-

अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लाल जी देसाई जी मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष ठाकुर रजनीश हरवंश सिंह जी प्रदेश प्रभारी चंद्रप्रकाश वाजपेयी जी राष्ट्रीय सचिव मध्यप्रदेश महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी रघुवंशी यूथविंग के अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया जी की मंशा अनुरुप प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को होंने वाला ध्वजवंदन काय॔क्रम कल दिनांक 25 जुलाई को परकोटा वाड॔ में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पिछडा वग॔ के संयोजक रविकांत यादव जी के द्वारा संपन्न होगा काय॔क्रम का आयोजक कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने सभी आदरणीय कांग्रेसजनों युवक कांग्रेस महिला कांग्रेस एन एस यू आई पिछडा वग॔ और सभी सहयोगी संगठनों से कार्य क्रम को सफल बनाने की अपील की है कार्यक्रम में पूण॔ गणवेश मे सोशल डिसटेंस का पालन करते हुए काय॔क्रम मे शामिल होने की कृपा करें

कार्यक्रम में मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रवक्ता डाॅ संदीप सबलोक संयोजक विजय साहू जी सचिव राजाराम सरवैया द्वारका चौधरी मनोज पवार हेमकुमारी पटेल वरिष्ठ सेवादल साथी लीलाधर सूय॔वंशी भैयन पटेल हरिश्चंद्र रेवाराम पटेल रेखा ठाकुर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे समय 10:30 वजे कृपया माक्स लगा कर ही कार्य क्रम में शामिल हो हाथ जोड़ कर निवेदन है ।

गजेंद्र ठाकुर ✍️-9302303212

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here