जिला चिकित्सालय के समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करें -कलेक्टर सिंह
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
सागर –
जिला चिकित्सालय के समस्त निर्माण कार्य एवं तकनीकी कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बोद्ध, डॉ आरडी गायकवाड, डॉ ज्योति चौहान, डॉक्टर अभिषेक ठाकुर ,पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री हरिशंकर जयसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर दीपक सिंह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि अगले 30 दिनों में यह कार्य पूर्ण किया जाए। साथ ही जिला चिकित्सालय के वार्डो में ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से सप्लाई की जाना है उनमें ऑक्सीजन पाइप लाइन का कार्य भी समय सीमा में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के वार्ड तैयार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए जो बच्चों के लिए वार्ड तैयार किए जा रहे हैं उनमें भी पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था पलंग तक सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर दीपक सिंह ने वार्ड नंबर 3, 4 एवं 5 में डाली जा रही ऑक्सीजन पाइप लाइन का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों के लिए बनाए जा रहे आईसीयू वार्ड एवं एसएनसीयू वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त वार्डो का निर्माण बच्चों के हिसाब से किया जाए। जिससे इन वार्डो में भर्ती होने वाले बच्चों को अस्पताल का एहसास ना हो। उन्होंने कहा कि इन वार्डो में समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं जिसमें बच्चों के लिए खिलौने टेलीविजन एवं अन्य सामान भी उपलब्ध कराये जाए।
कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड एवं कोविड आईसीयू का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड आईसीयू वार्ड में भी बच्चों के भर्ती होने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे।