कलेक्टर ने  केसली विकासखंड के दूरस्थ ग्रामों में लगाई चौपाल , समस्याएं सुनकर किया निराकरण

0
46

कलेक्टर ने  केसली विकासखंड के दूरस्थ ग्रामों में लगाई चौपाल , समस्याएं सुनकर किया निराकरण

सागर-

कलेक्टर दीपक सिंह ने की केसली विकासखंड के दूरस्थ ग्रामो में सांध्य कालीन चौपाल  लगाकर ग्राम वासियों की समस्याओं से अवगत हुए और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कलेक्टर दीपक सिंह बुधवार की शाम के समय केसली विकासखंड के दूरस्थ ग्राम जनकपुर, ग्राम नया नगर में चौपाल लगाई और वहां के ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।कलेक्टर सिंह ने ग्रामवासियों से मूंग की बिक्री एवं भुगतान के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की उन्होंने चौपाल में ग्राम वासियों द्वारा बताई गई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए ।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी देवरी अमन मिश्रा, तहसीलदार  विनीता जैन, प्रशांत अग्रवाल, खाद्य अधिकारी राजेंद्र बाईकर , पी के परोहा ,अनिल  राय, जितेंद्र सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ग्राम जनकपुर में ग्राम वासियों जिनमें गुमान सिंह लोधी, दुर्ग सिंह लोधी द्वारा बताया गया कि उनको खेत पर जाने के लिए रास्ता नहीं है उनके भाइयों द्वारा ही रास्ता बंद कर दिया गया है।

कलेक्टर सिंह ने तत्काल तहसीलदार को आदेशित किया कि दो दिवस के अंदर रास्ता उपलब्ध कराया जाए और उसका पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए ।

कलेक्टर सिंह को वासियों ने बताया कि ग्राम में राशन की दुकान खुलने का समय एवं बंद होने का समय निश्चित किया जाए जिस पर कलेक्टर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया कि राशन दुकान के मुख्य द्वार पर दुकान खोलने एवं बंद होने का समय अंकित किया जाए और दुकान सही समय पर खुले और बन्द हो इसकी मानिटरिंग भी की जावे ।

कलेक्टर दीपक सिंह ने जनकपुर ग्राम में स्थित दो बरगद के दो वृक्षों को भी देखा, जानकारी लेने पर सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह जिले में एकमात्र दो वृक्ष हैं जिनको नर और मादा कहा जाता है उन्होंने कहा बताया कि  एक वृक्ष में फल आते हैं और दूसरे वृक्ष में फल नहीं आते ।सरपंच राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस वृक्ष को देखने के लिए जिले के दूरदराज से लोग प्रतिदिन आते हैं कलेक्टर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निर्देशित किया कि आकर्षित वृक्षों के लिए सहेजनी एवं इनकी आवश्यक जानकारी एकत्र कर पर्यटन स्थल बनाया जा सकता है शीघ्र ही इसकी कार्ययोजना तैयार की जाए ।

कलेक्टर दीपक सिंह जनकपुर ग्राम के तत्काल पश्चात ग्राम नया नगर पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम पंचायत भवन मैं चौपाल आयोजित चौपाल में शामिल हुए जहां उन्होंने ग्राम वासियों से चर्चा की।

ग्राम नया नगर के जितेंद्र जैन, कमलेश दुबे ,प्रकाश सिंह राजपूत सरपंच ,रतन सिंह ,गुलाब सिंह, विनोद जैन ने बताया कि ग्राम तुम हाई स्कूल भवन जो नया तैयार हुआ है उसकी गुणवत्ता ठीक नहीं है बच्चों को बैठने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 कलेक्टर ने शाला के शिक्षकों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की जिस पर ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि  शिक्षक प्रतिदिन आते हैं किंतु अभी छात्र नहीं आ रहे हैं।

 कलेक्टर सिंह ने ग्राम वासियों से मूंग का उत्पादन एवं उसकी बिक्री तथा भुगतान के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ।

उन्होंने ग्राम वासियों से राशन दुकान खोलने की भी जानकारी प्राप्त की ।उन्होंने समस्त ग्राम वासियों को जानकारी देते हुए बताया कि सात अगस्त को अन्न उत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें 10 किलो अनाज थैली के माध्यम से वितरित होगा ।उन्होंने फसलों की सिंचाई की भी जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि इस प्रकार की चांद कालिंजर धाम चौपाले आप निरंतर जारी रहेंगी और इस चौपालों के माध्यम से जिले के दूरस्थ ग्रामो सहित जिले वासियों की समस्याओं से अवगत होकर उनका तत्काल मौके पर ही निराकरण कराने के लिए कार्य किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि इन चौपालों के माध्यम से जिले वासियों को जिला स्तर पर नहीं आना होगा और समस्त अधिकारी उनके समक्ष ही पहुंचकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here