कलेक्टर ने किया अटल पार्क का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

0
45

कलेक्टर ने किया अटल पार्क का निरीक्षण दिए आवश्यक निर्देश

सागर –

कलेक्टर दीपक सिंह ने नगर निगम कमिश्नर आर पी अहिरवार के साथ अटल पार्क का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्क में आने वाले समस्त  नगर वासियों से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि पार्क के रखरखाव के लिए वार्ड स्तर पर एक समिति गठित की जाए जिसमें पाक के खुलने एवं बंद होने का समय निश्चित किया जाए।

  साथ ही पार्क की सही तरीके से देख रेख हो सके इस पर भी विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए जिसमें पार्क में होने वाले नुकसान एवं उसकी भरपाई के लिए प्रबंध किए जाएं ।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि पार्क में बगैर मास्क के कोई भी व्यक्ति प्रवेश ना करें। साथ ही पार्क के मुख्य द्वार पर आने वाले व्यक्तियों को सेनेटइज किया जावे।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि नगर निगम द्वारा शहर के जो भी पार्क आम जनता के लिए खोले जा रहे हैं उनमें  भी कोविड गाइड लाइन का अक्षरश  पालन कराया जावे और यदि लगता है कि पार्क में अत्यधिक भीड़ बढ़ रही है तो तत्काल प्रवेश को बंद किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here