कलेक्टर ने निलंबित पटवारियों की विभागीय जाँच के दिए निर्देश

0
102

कलेक्टर ने निलंबित पटवारियों की विभागीय जाँच के दिए निर्देश

गतदिवस सागर तहसील के दो पटवारियों को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने एवं अपने कार्यों को गंभीरता से न करने साथ ही अत्यावश्यक बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने रहने पर परसोरिया में हल्का पटवारी घुरैटा श्री राजकुमार पांडे एवं हल्का पटवारी रिछावर श्री अशोक व्यास को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने का आदेश जारी किया गया था। अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में उक्त दोनों पटवारी अनुपस्थित थे एवं जब उनकी सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की गई तो दोनों की सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में अत्यंत खराब प्रदर्शन था।

इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित पटवारियों की विभागीय जाँच के निर्देश दिए हैं। बता दें कि, पूर्व में भी इन दोनों पटवारियों के द्वारा कार्य के प्रति उदासीनता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here