कलेक्टर ने ग्राम मणि की राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

0
49

कलेक्टर ने ग्राम मणि की राशन दुकान का किया आकस्मिक निरीक्षण

सागर –

कलेक्टर दीपक सिंह ने गौरझामर भ्रमण के दौरान गौरझामर के दूरस्थ ग्राम  मणि का भ्रमण किया जहां उन्होंने राशन दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया।

 निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा, खाद्य अधिकारी राजेंद्र बाईकर,सुविनीता जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

कलेक्टर सिंह ने  ग्राम मणि की राशन दुकान पहुंच कर वहां की तोल कांटे का बारीकी से निरीक्षण किया ।

उन्होंने राशन दुकान में उपलब्ध है राशन का भौतिक सत्यापन भी स्टॉक पंजी के माध्यम से किया उन्होंने राशन की गुणवत्ता भी देखी।

 उन्होंने निर्देशित किया कि 7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति के साथ आयोजित किया जाए।

 साथ में मुख्यमंत्री का संदेश का प्रसारण को जन समुदाय को आसानी से दिखाने के लिए टेलीविजन एवं माईक की व्यवस्था पंडाल के अंदर  की जाए। कलेक्टर सिंह ने यह भी निर्देशित किया कि राशन दुकान प्रतिदिन खुले और उसका समय के सूचना पटल पर अंकित किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here