पत्रकार वार्ता में बोले शिवराज विपक्ष ने जानबूझकर मानसून सत्र के प्रारंभ होने के एक दिन पहले ही जासूसी से संबंधित मामला उठाया
भोपाल। आज निवास में प्रेस के मित्रों को संबोधित किया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। विपक्ष ने जानबूझकर मानसून सत्र के प्रारंभ होने के एक दिन पहले ही जासूसी से संबंधित मामला उठाया ताकि जनता के हित से जुड़े निर्णय न लिए जा सकें। भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस पार्टी की जासूसी करने की आवश्यकता ही नहीं है, जो पहले ही राजनीतिक रूप से शून्य हो चुकी है। राहुल गांधी जी राजनीतिक रूप से शून्य हैं। जासूसी करवाने वाली पार्टी तो कांग्रेस ही है। राहुल जी तो खुद G23 को निपटाने के कार्य कर रहे हैं। सच तो यह है कि जासूसी कराने का इतिहास कांग्रेस का रहा है। ये अपनों की जासूसी कराते रहे हैं, जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी। राहुल गांधी जी देर रात को गुप्त रूप से चीन की एम्बेसी गए। मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में देश की सरकार गिराने के लिए उनसे समर्थन मांगने गए। कांग्रेस सरकार ने 9,000 फोन टैप करवाए। मनमोहन सिंह जी ने कहा था कि यह एक प्राइवेट एजेंसी ने किया। मैं कांग्रेस के आरोपों का न केवल पुरज़ोर खंडन करता हूँ, बल्कि इस कृत्य के लिए उनकी निंदा भी करता हूँ।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- 21 / 08 : 31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- 21 / 08 : सागर में नवनिर्मित जिलाध्यक्षों की भव्य स्वागत रैली का आयोजन हुआ
- 21 / 08 : सागर जिला चिकित्सालय से चोरी हुई मोटर साइकिल पुलिस ने की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 08 : सागर में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा
MP: पत्रकार वार्ता में बोले सीएम शिवराज विपक्ष ने जानबूझकर जासूसी से संबंधित मामला उठाया
KhabarKaAsar.com
Some Other News