पुरानी रंजिश पर दनादन चली गोलियां पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या
दमोह- हटा/- प्राप्त जानकारी के मुताबिक..आज सुबह
पुरानी रंजिश पर दनादन चली गोलियां पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने आरोपियों ने जेसीबी ट्रेक्टर से किया बोलेरो गाड़ी पर हमला, शादी समारोह में शामिल होने परिवार सहित जा रहा था पूर्व सरपंच मुरारी लाल शर्मा, निर्मम हत्या कांड के बाद छावनी में तब्दील हुआ रोड़ा पटना गांव,जमुनिया गांव के दो दर्जन से अधिक लोगो ने किया हमला,भारी आक्रोशित है परिजन व ग्रामीण,हटा थाना क्षेत्र के रोड़ा तिगड्डा पर दिया घटना को अंजाम।