बीओआरएल ने बीना में झाँसी फाटक के पास पार्क में पर्यारोपण के लिये 1000 पौधे उपलब्ध कराए
सागर –
पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिये रिफाइनरी प्रबंधन ने पूर्व में बीना एवं आस – पास के क्षेत्रों में बहुत सारे जगहों पर पौधा रोपण किया है । पौधा रोपण करने से जीवन में कभी भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी इसलिये सभी लोगों को पौधे जरूर लगाने चाहिए क्योंकि ये वातावरण से कार्बन डाई ऑक्साइड व अन्य गैसों को अवशोषित करते है एवं ऑक्सीजन छोड़ते है जो मनुष्यों के लिए प्राण वायु है।
इसी कम में विधानसभा क्षेत्र बीना में झॉसी फाटक के निकट बन रहे पार्क में वृक्षारोपण हेतु विभिन्न प्रजाति के लगभग 1000 पौधे बीओआरएल द्वारा आज को बीना विधायक को उपलब्ध करवाया गया। विधायक को 1000 पौधे बीओआरएल में के.पी.मिश्रा एवं सावन चटर्जी ने सौंप । इस पुनीत सामाजिक कार्य के लिये विधायक बीना ने बी – ओ – आर – एल प्रबंधन को धन्यवाद किया ।