सागर लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही परियोजना अधिकारी को ₹ 50 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा
मामला मप्र के सागर के राहतगढ का हैं जहाँ महिला बाल विकास परियोजना विभाग में पदस्थ परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे ने आवेदक की पत्नी की आंगनवाडी केन्द्र पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए 50,000 रुपये की मांग की थी जो आरोपी परियोजना अधिकारी दुबे को दिनांक 26.07.2021को ₹ 50000 की रिश्वत लेते हुए सागर लोकायुक्त टीम ने पकड़ा यह पूरी कार्यवाही परियोजना कार्यलय राहतगढ़ में हुई हैं जहाँ आरोपी अधिकारी पेसें लें रहॉ था
शिकायत आवेदक हरिराम पटेल पिता नंदलाल पटेल उम्र 39 वर्ष ग्राम पीपरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर का हैं
आरोपी:- अनुराग दुबे परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास राहतगढ़ जिला सागर
रिश्वत राशि:-₹ ₹50;000/- ( पचास हजार रुपये)
लोकायुक्त टीम में डीएसपी संजय खेड़े, निरीक्षण अभिषेक वर्मा ,आ. व्यास एवं टीम