मंत्रीद्वय  द्वारा मोतीनगर चैराहा से  भाग्योदय अस्पताल खुरई रोड़ तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन

मंत्रीद्वय  द्वारा मोतीनगर चैराहा से  भाग्योदय अस्पताल खुरई रोड़ तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन

सागर जिले के विकास को और अधिक गति मिलेगी—मंत्री भूपेन्द्रसिंह

सागर जिले के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है-   प्रभारी मंत्री भदौरिया

 सागर –

मोतीनगर तिराहा से भूतेश्वर मंदिर होते हुये भाग्योदय अस्पताल खुरई रोड़ तक 2 करोड़ 80 लाख रूपये की लागत से बनने वाली 1400 मीटर लंबी और 10 मीटर चौड़ी  रोड़ का भूमिपूजन  नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री भूपेन्द्रसिंह, सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया,द्वारा किया गया। इस अवसर पर  विधायक शैलेन्द्र जैन ,  गौरव सिरोठिया

कलेक्टर दीपकसिंह, निगमायुक्त आर.पी.अहिरवार, स्मार्ट सिटी  सी.ई.ओ.राहुलसिंह एवं निगम उपायुक्त डॉ.प्रणय कमल खरे और,गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री तथा सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि वह सागर जिले के विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है और जिस प्रकार सागर विधायक द्वारा शहर के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है उसमें जो  सहयोग होगा वह करूंगा। उन्होने कोरोना काल की चर्चा करते हुये कहा कि करोनो अभी गया नहीं है ।इसलिये हर नागरिक वैक्सीनेशन अवश्य करायें तभी वह इससे वह सुरक्षित रह सकते है। उन्होने कोरोना काल में .प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 5 माह एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा 2 माह का गरीबों को खाद्ययान उपलब्ध कराने की प्रशंसा करते हुये कहा कि हम सभी का लक्ष्य अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास और चिंता करना है।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मंत्री, भूपेन्द्रसिंह ने कहा कि अरविंद भदौरिया  को सागर जिले को प्रभारी मंत्री बनाये जाने से अब जिले 4 मंत्री हो गये है,। इससे सागर जिले के विकास को और अधिक गति मिलेगी वर्तमान में सागर नगर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम के माध्यम से अनेकों विकास कार्य हो रहे है और अधिक विकास के लिये जो उनसे संभव होगा वह करने का आवश्वासन दिया।

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया जी की प्राथमिकता सागर को विकसित और व्यवस्थित शहर बनाने की है जो 2 वर्षो के भीतर उनके नेतृत्व में पूरी होगी। इस रोड को उन्होने बहुपयोगी बताते हुये कहा कि यह भोपाल रोड को सीधे खुरई रोड से जोड़ने वाली सड़क है,। उन्होने कहा कि संतरविदास वार्ड में ही पिछले हफ्ते लगभग 1 करोड़ रूपये की लागत से सड़क का भूमिपूजन हुआ था और इस रविवार पुनः  इस सड़क निर्माण के भूमिपूजन होने से एक और सौगात मिल रही है।

कार्यक्रम में सड़क निर्माण कार्य का प्रकाश डालते हुये नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने कहा कि मोतीनगर चैराहा से भूतेश्वर मंदिर से होते हुये भाग्योदय अस्पताल तिराहा तक इस बहुप्रतीक्षित सड़क की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जाती थी।  सड़क में जगह-जगह गढ्ढे थे इसके कारण नागरिकों को आने जाने में काफी परेशानी होती थी, जिसको देखते हुये इस सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है शहर की इस सबसे बड़ी सड़क पर दोनों ओर नाली, पेवर ब्लाक भी लगाये जायेंगे तथा सड़क के किनारे लाईट लगाने का कार्य भी प्रावधान करेंगे। इस रोड़ निर्माण के प्रति उन्होने.नगरीय विकास मंत्री मान.भूपेन्द्रसिंह सहित प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया एवं  विधायक .शैलेन्द्र जैन के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद जैन ने किया जबकि आभार स्मार्ट सिटी सी.ई.ओ.राहुलसिंह ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर श्याम तिवारी, वृन्द्रावन अहिरवार, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मणसिंह, अनुराग प्यासा, शैलेष केशरवानी, रामेश्वर नामदेव, चेतराम अहिरवार, निकेश गुप्ता, प्रभु साहू, राजू तिवारी, सोमेश जड़िया, धर्मेन्द्र खटीक, प्रतिभा चौबे सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top