आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष व एमए सेकेंड सैम की उत्तर पुस्तिकाएं 12 व 13 जुलाई को होंगी जमा

0
74

आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष व एमए सेकेंड सैम की उत्तर पुस्तिकाएं 12 व 13 जुलाई को होंगी जमा

कोरोना से सुरक्षा एवं पर्यावरण के लिए सभी विद्यार्थी वेक्सिनेशन व पौधारोपण करें – प्राचार्य

सागर-

  गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष व एमए सेकेंड सैम में अध्ययनरत रेग्युलर छात्र छात्रओ की मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं 12 व 13 जुलाई को जमा होंगी।

                  गवर्नमेंट आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज के  प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देशन में संचालित संबंधित परीक्षा के अंतर्गत बीए द्वितीय वर्ष तथा एमए सेकेंड सेमेस्टर के सभी विषयों के समस्त प्रश्नपत्र महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपलोड किए जा चुके हैं।  निर्धारित समय अवधि के बाद इन परीक्षार्थियों के लिए अपनी कॉपी जमा करने के लिए कोई अतिरिक्त मौका नहीं रहेगा। उन्होंने कोरोना से सुरक्षा एवं पर्यावरण के लिए सभी विद्यार्थीयों से वेक्सिनेशन व पौधारोपण करने की अपील भी की है।

                 परीक्षा व्यवस्था संचालन समिति के सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने प्राचार्य डॉ जीएस रोहित के निर्देश पर बताया कि शासन के उच्च शिक्षा विभाग व महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार ओपन बुक सिस्टम से हो रही इन मुख्य परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिसके तहत विद्यार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका घर से लिखकर लाना होंगी। उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने के लिए परीक्षार्थी की स्वयं की उपस्थिति के साथ संपूर्ण एडमिशन फीस व परीक्षा फीस की रसीद प्रस्तुत करना तथा मास्क व सोशल डिस्टेंस की अनिवार्यता का पालन करना जरूरी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here