यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास प्रोजेक्ट अंतर्गत सड़क का डामरीकरण कार्य प्रारम्भ

यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास प्रोजेक्ट अंतर्गत सड़क

का डामरीकरण कार्य प्रारम्भ

सागर –

  यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास प्रोजेक्ट में सागर स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य सम्बंधित कार्यों को जल्द से जल्द समय सीमा में पूर्ण करने के अधिकारीयों द्वारा दिये गये निर्देशानुसार समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत वाटर पाइपलाइन सिफ्टिंग, नाली निर्माण, ऐसकेवेशन, रिटेनिंग वॉल निर्माण सहित सेल्फी पॉइंट निर्माण आदि कार्य लगभग किये जा चुके हैं।

पाथ वे निर्माण हेतु कंक्रीट प्रीकास्ट बिछाने के लिए सीसी, जीएसवी मटेरियल एवं हार्ड मुरम का सेक्शन तैयार किया जा रहा है। साथ ही सड़क के डामरीकरण का कार्य भी जारी है जिसकी गुणवत्ता की सतत मॉनिटरिंग स्मार्ट सिटी अभियंताओं द्वारा की जा रही है। उक्त योजना कार्य में स्मार्ट सिटी ईई पूरनलाल अहिरवार, ऐसई राघव शर्मा, पीएमसी एक्सपर्ट ने मौक़े पर सड़क डामरीकरण हेतु डाले जा रहे मटेरियल एवं इसकी थिकनेस आदि का बिटुमिन टेस्ट कर परीक्षण किया।

यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास प्रोजेक्ट अंतर्गत सड़क के किनारे एक ओर पहाड़ी है जहाँ से सॉयल ईरोसन की समस्या को समाप्त करने के साथ ही घाटी को सुन्दर बनाने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण किया गया है जिस पर रेडियम रिफलेक्शन साइन वर्क एवं सोलर लाइटिंग की जाएगी। गौर मूर्ति के आस-पास सुन्दर लाइटिंग एवं सड़क के चौड़ीकरण हेतु लेंड फिलिंग कर सलोप बनाने के साथ यहां सुन्दर सनसेट पॉइंट तैयार किया जा रहा है। जहाँ जल्दी ही लोग सेल्फी के साथ सनसेट का लुत्फ़ ले सकेंगे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|