अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा विवाह दिवस पर रोपे पौधे

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा विवाह दिवस पर रोपे पौधे

सागर-

अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 19 जुलाई 2021 को माँ भगवती महिला मंडल की संचालिका श्रीमती रेखा गुप्ता जी के द्वारा प्रेरित करने पर श्री महेंद्र साहू जी के परिवार द्वारा विगत दिनों 300 पौधे अपने रेस्टोरेंट परिसर में रोपित किए गए, जिसमें अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्ष गंगा अभियान के तहत माँ भगवती महिला मंडल की पूरी टीम द्वारा श्री महेन्द्र साहू जी के रेस्टोरेंट होटल मिडवे ट्रीट के परिसर में दीपयज्ञ के माध्यम से श्रीमती जानकी-पूरन लाल साहू जी का विवाह दिवस संस्कार, देव स्थापना और गंगाजल की स्थापना के साथ 21 पौधों का रोपण किया गया। श्री महेंद्र साहू जी ने पौधों के संरक्षण का संकल्प भी लिया।

इस वर्ष प्रतिदिन 4-5 घरों में तुलसी का पौधा रोपित करने के साथ-साथ सभी परिवारों को अधिक से अधिक पौधे रोपित कर उनके संरक्षण की प्रेरणा देकर संकल्पित करवाया जा रहा है, इसीक्रम में 108 घरों में तुलसी रोपण के साथ-साथ परिवार के हर सदस्य को कम से कम एक पौधा रोपित कर उसके संरक्षण करने को प्रेरित किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती पूनम-बद्री साहू, श्रीमती मुन्नी साहू, श्रीमती पिंकी राय, श्रीमती पूजा साहू, श्रीमती कृष्णा साहू श्रीमती भारती साहू, श्रीमती किरण ठाकुर, श्रीमती गायत्री गुप्ता, श्री सिद्धार्थ हूँका, कु0 मानसी गुप्ता, आदर्श साहू, शिवा साहू, कुलश्रेष्ठ साहू का विशेष योगदान रहा।

वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे जी, जिला समन्वयक श्री आर0 एल0 शुक्ला जी ने सभी शहर वासियों से अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर वृक्षारोपण कर व अपने परिचितों को भी प्रेरित करके गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत अपने आस पास की सुरक्षित जगह में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की वृक्षारोपण हेतु मो0 नं0, 94256 55871, 62661 93822, पर संपर्क कर सकते हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top