अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा वृक्षारोपण कर मनाई ‘हरियाली अमावस्या’
सागर-
अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी डॉ0 अनिल तिवारी जी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार सागर के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत दिनाँक 09 जुलाई 2021 को शा0 हाई स्कूल बरोदा सागर एवं शा0 मि0 स्कूल बरोदा सागर में 125 फलदार व छायादार वृक्षों जैसे आम, अमरूद, आंवला, नींबू, जामुन, पीपल, बरगद, नीम, अशोक, कदम्ब, आदि का पौधा रोपण गायत्री परिवार बरोदा की टीम के संयोजक नेतराम कुर्मी जी के नेतृत्व में टीम के सदस्यों, विनोद, शुभम, संगीता, रक्षा, कीर्ति, व सागर से महिला मण्डल की संयोजिका श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती जानकी साहू जी के विशेष सहयोग से किया गया। गायत्री परिवार बरोदा की टीम ने इस वर्ष 151 पौधारोपण करने का संकल्प भी लिया।
शा0 हा0 स्कूल बरोदा की प्रिंसिपल डॉ0 श्रीमती कल्पना शर्मा जी ने कहा कि यह सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें, अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छा जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए, ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को छोड़ने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है, जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से शा0 मि0 स्कूल बरोदा के प्रधान अध्यापक व्ही0 एस0 पाठक जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं, पेड़ पर्यावरण को शांत रखते हैं, वे गर्मी के असर को कम करने में मदद करते हैं, उनसे प्राप्त ठंडक का असर ऐसा है कि यह आसपास के स्थानों में 50 प्रतिषत तक एयर कंडीशनर की आवश्यकता को कम कर सकता है, ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।
’वृक्षारोपण प्रभारी डॉ0 अनिल खरे जी ने बताया कि आज 31 पौधे श्रीमती शालिनी सोनी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके सौजन्य से प्राप्त हुए, जिला समन्वयक आर0 एल0 शुक्ला व पूरन लाल साहू जी ने सभी शहर वासियों से अपने जन्मदिन, विवाह दिवस, पुण्यतिथि आदि अवसरों पर वृक्षारोपण कर व अपने परिचितों को भी प्रेरित करके गायत्री परिवार के वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत अपने आस-पास की सुरक्षित जगह में वृक्षारोपण करके सम्पूर्ण विश्व को प्रकृति के असंतुलन से पैदा हुए संकट से बचाने के लिए अपना योगदान देने की अपील की।
पौधरोपण में महेंद्र कुमार अहिरवार, मो0 बाहिद खान, श्रीमती निधि नेमा, श्रीमती नीरजा ढेंकला, श्रीमती अर्चना दुबे, श्रीमती रेशमा बानो, नीरज रावत, श्रीमती इमरती कुर्मी, संजय राजपूत, राजेश पवार, श्रीमती संध्या नामदेव, संजय कुमार सैनी, मोतीलाल पटेल जी ने वृक्षारोपण की पूर्व व्यवस्था की एवं उनके संरक्षण करने का संकल्प लिया।वृक्षारोपण हेतु मो0नं0, 94256 55871, 62661 93822, पर आप संपर्क कर सकते हैं।