सभी गयागंज निवासी बायोगैस संयंत्र का करें उपयोग -कलेक्टर सिंह
सागर
सभी गयागंज निवासी बायोगैस का अधिक से अधिक उपयोग करें। उक्त विचार कलेक्टर दीपक सिंह ने सागर विकासखंड की गयागंज ग्राम का निरीक्षण करने के दौरान दिए।
कलेक्टर सिंह गुरुवार को कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ गयागंज पहुंचे जहां पर अत्याधिक दूध का उत्पादन होता है और इस गांव में सर्वाधिक गाय एवं भैसे के द्वारा दूध उत्पादन किया जा रहा है । यहां बता दें कि अत्यधिक गाय एवं भैसे होने के कारण यहां गोबर की अत्यधिक मात्रा में उपलब्ध है । कलेक्टर सिंह ने कहा कि अत्यधिक मात्रा में गोबर उपलब्ध होने के कारण ग्राम के सभी व्यक्ति गोबर गैस संयंत्र का प्रयोग करें । उन्होंने बताया कि इस गोबर गैस संयंत्र के लिए शासन के द्वारा अनुदान भी प्रदान किया जाता है।
कलेक्टर सिंह द्वारा विकासखंड सागर के ग्राम गयागंज के कृषक धर्मेंद्र यादव के यहाँ निर्माणाधीन बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया गया। शासन द्वारा इस योजना में संबंधित कृषक को 14500 रूपये का अनुदान प्रदाय किया जाता है। इस अवसर पर ग्राम वासियों ने ग्राम में पशु चिकित्सालय प्रारंभ करने की भी मांग रखी।
भ्रमण में उप संचालक कृषि बीएल मालवीय, उप संचालक उद्यान एस के रेजा, प्रमुख वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सागर डॉक्टर के एस यादव, अनुविभागीय कृषि अधिकारी सागर अनिल राय, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सागर एसके जैन एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।