108 एम्बुलेंस स्टाफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ₹81 हजार लौटाए

108 एम्बुलेंस स्टाफ ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ₹81 हजार लौटाए

सागर

आज के इस दौर में जहां अक्सर कुछ लोग पैसे के पीछे भागते नजर आते है वहीं 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ने एक बार फिर मरीज के 81950 रूपये एवं दो महँगे एंड्राइड मोबाइल फोन वापस करके अपनी ईमानदारी का परिचय दिया। शनिवार दोपहर 2:19 पर मोतीनगर नगर थाने की एम्बुलेंस के पास भोपाल कॉल सेंटर से एक कॉल आया जिसमे उन्हें बताया गया कि सतपाल पेट्रोल पंप मोतीनगर पर एक मोटरसाइकिल बस से टकरा गई है उसके बाद एम्बुलेंस स्टाफ आईडी लेकर तुरंत मौके के लिए रवाना हो गया। उस समय एम्बुलेंस 11 किलोमीटर दूर थी जिसमे स्टाफ 15 मिनट से भी कम समय में पहुंचकर घायलों का मौके पर उपचार करते हुए मेडिकल कॉलेज ले गए यहां पर एम्बुलेंस स्टाफ राहतगढ़ निवासी डॉ कमल किशोर अहिरवार एवं पायलट बदन सिंह अहिरवार को 81950 रुपये नगद और 2 मोबाइल मौके पर पड़े हुए मिले जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सागर जिले के 108 अधिकारी धनेश शर्मा को दी उसके बाद उन्होंने निर्देशित किया कि इन रूपये और मोबाइल को जब उनके परिजन आ जायें तब उनको सुपुर्द कर देना उसके बाद डॉ कमलकिशोर व बदनसिंह ने घायलों के परिवार जनों को सुपर्द कर एक बार फिर से ईमानदारी का परिचय दिया। जिसके बाद मरीज के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस स्टॉफ का धन्यवाद किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top