जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से  संभाग में  प्रथम कोविड अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई

0
45

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की तत्परता से  संभाग में  प्रथम कोविड अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई

मात्र 21 दिन में दी गई अनुकंपा नियुक्ति

सागर –

जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की संवेदनशीलता एवं तत्परता  से  संभाग में  प्रथम कोविड अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई ।

मामला रहली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दरारिया का है जहां लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के संज्ञान में यह मामला आते ही तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने कलेक्टर दीपक सिंह को निर्देशित किया कि कोविड-19 से संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी का निधन हो जाने के पश्चात उनकी पुत्रवधू श्रीमती स्वाति तिवारी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान करने का प्रकरण तैयार कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए । कलेक्टर दीपक सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए  महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्रवाई करते हुए मातृ 21 दिवस में श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी की पुत्रवधू श्रीमती स्वाति तिवारी को अनुकंपा नियुक्ति

मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान किया गया ।मंत्री भार्गव ने मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत श्रीमती स्वाति तिवारी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत श्रीमती स्वाति तिवारी को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया  ।

रहली परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र दरारिया में  दिवंगत कार्यकर्ता श्रीमती विजयलक्ष्मी तिवारी के कोविड-19 पॉजिटिव उपरांत दिनांक 26 मई 2021 को मृत्यु होने पर उनके परिवार की पुत्रवधू श्रीमती स्वाति पति प्रदीप कुमार तिवारी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर नियुक्ति दी । इस अवसर पर मंत्री भार्गव ने स्वाति को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं सहित उज्जवल भविष्य की कामना की । मौक़े पर  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर  इच्छित गढ़पाले ,महिला बाल विकास विभाग से विजय कुमार जैन, श्रीमती शीतल पटेरिया एवं श्रीमती ममता खटीक उपस्थित रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here