नगर निगम आयुक्त ने पाईप लाईन बिछाने जाने के कार्यो की समीक्षा करते हुये दिये निर्देष

नगर निगम आयुक्त ने पाईप लाईन बिछाने जाने के कार्यो की समीक्षा करते हुये दिये निर्देष

 री-स्टोरेषन का कार्य 15 जून तक पूर्ण किया जाय

सागर-

शहर के अंदर टाटा कंपनी द्वारा लाईन बिछाने के पूर्व उसका प्लान नगर निगम को बताना होगा, उसके बाद  कार्य प्रारंभ किया जायेगा, खुदाई कार्य में निकलने वाले मलमे को तुरंत उठाया जायेगा लेकिन कोई नया कार्य करने के पहिले 15 जून तक जहाॅ जहाॅ री-स्टोरेषन का कार्य बाकी है उसको पूरा किया जाये, इसके लिये 30 टीमें लगायी जाये ताकि कार्य समय सीमा मंे पूर्ण हो सकें।

यह निर्देष नगर निगम आयुक्त आर.पी.अहिरवार ने टाटा कंपनी द्वारा शहर में डाली जा रही पाईप लाईप लाईन बिछाने के कार्य की समीक्षा करते हुये दिये।

निगमायुक्त अहिरवार ने निर्देष दिये कि पाईप लाईन बिछाने हेतु शहर में जहाॅ-जहाॅ रोड़े खोदी गई उन रोड़ों का खुदाई उपरांत री-स्टोरेषन कार्य अधूरा छोड देने के कारण आम जनता को होेने वाली परेषानी है उन्होने टाटा कंपनी के संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि 15 जून 2021 तक शासन के निर्देष अनुसार शहर में री-स्टोरेषन का कार्य पूर्ण किया जाये इसके लिये कंपनी द्वारा बनायी गई 8 टीमों के स्थान पर 30 टीेमें लगायी जाये ताकि समयावधि में कार्य पूर्ण हो। कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट बनायी जाये और उससे निगम को अगवत कराया जाये साथ ही अगले शनिवार को पुनः बैठक में कार्य की समीक्षा की जावेगी और संतोषप्रद कार्य प्रगति ना मिलने पर वित्तीय पेनाल्टी भी लगाये जाने के निर्देष दिये।

उन्होने योजनान्तर्गत बनने वाली 4 पानी की टंकियों के निर्माण कार्य की गति धीमी पाये जाने पर एम.पी.आर.डी.सी.इंजीनियरों को निर्देषित किया कि वह प्रतिदिन राजघाट पर किये जा रहे कार्यो के अलावा डुगडुगी पहाड़ी सहित टंकियों के निर्माण कार्य की प्रतिदिन माॅनीटिरिंग करें और टंकियो के निर्माण कार्य की कंपनी की किस किस इंजीनियर द्वारा सुपरविजन किया जा रहा उनकी सूची दी जाय ताकि उनसे भी कार्य प्रगति ली जा सकंे। इसी प्रकार जो ओव्हर हेड टैंक का निर्माण किया जा रहा है उनके निर्माण कार्याे की निगरानी हेतु अलग-अलग इंजीनियर भी पदस्थ करने के निर्देष दिये। कंपनी द्वारा राजघाट बांध की रोड़ निर्माण कार्य 10 दिन के भीतर प्रारंभ करने के निर्देष के साथ ही डब्ल्यू.टी.पी. के रिनोवेषन का कार्य कंपनी द्वारा किया जाना है उसको दो माह के भीतर कराने और वहाॅ कंपनी द्वारा खरीददार रखें किये पम्प जिनको अभी तक फिर कर चालू नहीं किया गया है उनको चालू करने के भी निर्देष दिये।

बैठक में कार्यपालन यंत्री विजय दुबे, पूरनलाल अहिरवार, एम.पी.आर.डी.सी.ंइंजीनियर पारे, सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, टाटा प्रोजेक्ट के मैनेजर बालाकृष्णनन गौरव राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top