बिजली विभाग के बाहर खटिया बिछाकर लेट गए ऊर्जा मंत्री, कहा लाइट आएगी तभी उठूंगा
ग्वालियर,। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर आज सुबह चार बजे भाेपाल से ग्वालियर लाैटे थे। यहां पहुंचकर उन्हें पता चला कि सागरताल स्थित हरिहर कालाेनी में कई घंटाे से बिजली गुल है। जानकारी लगते ही मंत्री सीधे हरिहर कालाेनी पहुंच गए। यहां पर लाेगाें से चर्चा के बाद वह बिजली घर पहुंचे व खटिया बिछाकर लेट गए। मामले की जानकारी लगते ही बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी माैके पर पहुंचे। अफसराें ने मंत्री काे उठाने का प्रयास किया ताे उन्हाेंने दाे टूक शब्दाें में समझा दिया कि जब तक क्षेत्र में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हाेती है वह खटिया से नहीं उठेंगे। मंत्री के तीखे तेवर देख अफसराें के भी पसीने छूट गए।