सड़क पर खड़ी कार का अचानक फाटक खोला गया बाइक चालक ठुका फाटक में, पीछे से रहे अन्य वाहन से टकराकर दोनो बाइक सवार घायल हो गया जिसमें से जिला अस्पताल ले जाते समय एक घायल की मौत हो गयी, कार चालक पर मामला दर्ज.
मामला सागर के मकरोनिया थाना अंतर्गत मकरोनिया चौराहे का जहां आज दोपहर करीब 12.30 पर एक स्विफ्ट कार जो सड़क पर खड़ी थी का फाटक अचानक कार चालक ने खोला पीछे से आ रहे दो बाइक सवार फाटक में ठुक गए और सड़क पर चल रहे अन्य वाहन से टकरा गए, मौके पर मौजूदा पुलिस पॉइंट में लगे सिपाहियों ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ रोहित जाटव उम्र 27 निवासी मढिया बिट्ठल नगर (थाना केंट) ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया तो वहीँ साथ मे सवार बाइक पर राकेश जैन बाहुबली कोलिनी (थाना कोतवाली) इलाजरत हैं
पुलिस के मुताबिक कार को जप्त कर लिया गया हैं और मामलें की विवेचना की जा रही हैं बहरहाल कार चालक पर लापरवाही पूर्वक फाटक खोलने का मामला दर्ज किया गया हैं कार स्विफ्ट क्रमांक MP CA5628 हैं और गाड़ी थाने में जप्त हैं गलती कार चालक की बताई जा रही हैं ।
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर 9302303212