जब विधायक शैलेंद्र जैन ने भीगते हुए सट्रांसप्लांट के पेड़ों का किया निरीक्षण
सागर-
विधायक शैलेंद्र जैन ने स्मार्ट रोड अंतर्गत तिली तिराहा से सिविल लाइन चौराहा तक बन रही सड़क पर लगे हुए पेड़ों को राजघाट पर ट्रांसप्लांट किया जा रहा है, उन्होंने उस स्थान का बारिश के दौरान भीगते हुए निरीक्षण किया और अधिकारियों को एक एक पेड़ को बचाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि दो पेड़ों के बीच उचित दूरी रखें जिससे पेड़ सरवाइव कर सकें।उन्होंने ट्रांसप्लांट पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में जब सभी वृक्ष लहलहाने लगेंगे तो लोगों के लिए यह भी एक दर्शनीय स्थान होगा और आगे फिर कोई भी व्यक्ति पेड़ काटने की जगह पेड़ ट्रांसप्लांट का ही रास्ता चुनेगा।
इससे वृक्ष भी बचेंगे और कीमती जीवन भी।