वार्ड क्र. 18 बडतुमा मार्ग स्ट्रीट लाईट से होगा जगमग-विधायक लारिया
28 लाख की लागत से होने वाले स्ट्रीट लाईट एवं पोल स्थापित कार्य का किया भूमिपूजन
सागर-
आज नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्र. 18 में मुख्य मार्ग से बडतुमा की ओर 28 लाख रू. की लागत से निर्मित होने वाले इलेक्ट्रिक पोल एवं स्ट्रीट लाईट कार्य का भूमिपूजन किया। स्ट्रीट लाईट लग जाने से यह मुख्य सड़क मार्ग जगमग हो जायेगा। लारिया ने वार्ड में सड़क मार्ग के दोनों ओर 04 लाख रू. की राषि से निर्मित पाथवे निर्माण का भी लोकार्पण किया एवं वृक्षारोपण भी हुआ।
शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में 03 करोड़ की लागत से
06 अतिरिक्त कक्षों का होगा निर्माण कार्य
सागर: शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में विज्ञान कला एवं वाणिज्य संकाय संचालित है। छात्र संख्या एवं विषयों को देखते हुये विधायक लारिया ने महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्षों की मांग की थी। शासन द्वारा 06 अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 03 करोड़ की राषि की स्वीकृति प्रदान की है। विधायक लारिया ने आज निर्माणधीन शासकीय महाविद्यालय भवन का निरीक्षण भी किया।