चार दिन से जारी धरना प्रदर्शन प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी अब तक नही पहुंचा स्थल पर
त्रवेंद्र जाट देवरी की रिपोटे✍️
धरना पर बेठे ग्रामीणो ने कल बुधवार पांचवे दिने से भूख हड़ताल करने का भी लिया फैसला
सागर देवरी – देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छिंदली की समस्याओ एवं सरपंच की ज्यादिती के बिरोध में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो के चार दिन होने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी धरना स्थल पर बात करने तक नही पहुंचा जिसको लेकर धरना पर बैठे ग्रामीणो ने फैसला लिया कि अब कल बुधवार पांचवे दिन सभी धरना पर वैठे हुये ग्रामीण भूख हडताल पर रहेगे जब तक प्रशासन के बरिष्ठ अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का निराकारण तुरंत मौके पर जाकर नही करेगे ग्रामीणो ने कहा अधिकारीयो से आश्वासन नही तुरंत कार्यवाही चाहिये