ऑटो चालको का वैक्सीनेशन मिनसिपल स्कूल में आज दिनांक 04.06.2021 से ।
सागरः सागर शहर के ऑटो चालक व उनके परिजन दिनांक 04.06.2021 सुबह 10 बजे से मिनसिपल स्कूल सागर में वैक्सीनेशन शुरु होगा। जिला ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी ने बताया कि शहर के ऑटो रिक्शा चालक व उनके परिजनो को कोरोना संक्रमण से बचाने वैक्सीन लगाई जायेगी ताकि वो और उनका परिवार सुरक्षित व स्वस्थ रहें। नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार द्वारा ऑटो रिक्शा यूनियन को दी गई अनुमति के बाद मिनसिपल स्कूल तीन बत्ती सागर में ऑटो चालक व उनके परिजन 18 प्लस वैक्सीन ऑन स्पाट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के तहत लगवा सकते है। पप्पू तिवारी ने सभी ऑटो चालको व उनके परिजनो से दिनांक 04.06.2021 को मिनसिपल स्कूल जाकर वैक्सीन लगवाने की अपील की है। ताकि ऑटो ड्राइव कर 24 घंटे सेवाये देने वाले ऑटो चालक व उनका परिवार सुरक्षित व स्वस्थ रहे। ऑटो चालको का वैक्सीनेशन 04 व 05 जून को मिनिस्पिल स्कूल में जारी रहेगा।
भवदीय
पप्पू तिवारी
अध्यक्ष जिला ऑटो रिक्शा यूनियन सागर (म.प्र.)
मों. 09425188634