कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण अतिआवश्यक है, और यह पूर्णतः सुरक्षित भी है- डॉ. इच्छित गढ़पाले
ग्राम चंद्रापुर एवं सागर के ग्राम भैंसा में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण
सागर ;
गुरूवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले ने विकासखण्ड मालथौन के ग्राम चंद्रापुर एवं सागर के ग्राम भैंसा में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण किया एवं ग्राम पंचायत चंद्रापुर एवं भैसा में टीकाकरण की जानकारी ली। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ0 इच्छित गढ़पाले नें चंद्रापुर ग्राम में हो रहे कम टीकाकरण के लिये जनपद पंचायत मालथौन के सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि वे स्वयं ग्राम पहुंचे और लोगों को प्रेरित करें, और शत्प्रतिशत टीकाकरण करावें। सीईओ जिला पंचायत ने चंद्रापुर एवं भैंसा ग्राम में टीकाकरण कराने के लिये लोगों से चर्चा की और लोगों को प्रेरित करते हुये कहा कि कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण अतिआवश्यक है, और पूर्णतः सुरक्षित है, इसलिये टीकाकरण अवश्य करावें।