अज्ञात फोर व्हीलर ने मारी सवारियों से भरी चैंपियन को टक्कर, घायलों को 108 ने पहुचाया समय पर अस्पताल

0
111

अज्ञात फोर व्हीलर ने मारी सवारियों से भरी चैंपियन को टक्कर, 108 ने पहुचाया अस्पताल

सागर। मामला खुराई थाना के अंतर्गत आने वाले शब्दा गांव के पास का हैं जहाँ करीब सुबह 6 बजे के आसपास एक अज्ञात फोर व्हील ने तीन पहिया वाहन चैंपियन को टक्कर मारते हुए रफूचक्कर हो गया जानकारी के मुताबिक चैंपियन सवार गाडोला जागीर से शादी समारोह कर अपने गांव कचरोद जा रहे थे तभी राहतगढ़ की तरफ से आ रही अज्ञात फोर व्हीलर चैंपियन को टक्कर मारकर निकल गई जिसमें भूपेंद्र पिता करन 26 साल रामनारायण पिता रामसेवक 30 साल उदम काशीराम 60 साल नीलेश पिता उदम 21 साल मनोज पिता नरेंद्र 15 साल संतोष यादव पिता फूलसिंह संग्राम पिता खिलान सिंह लखन पिता ननाई को चोटें आई जिस में से तीन व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आई है बाकी सभी को मामूली चोटें आई हैं जिसे 108 एंबुलेंस को सूचना मिलने पर खुरई की दोनों 108 एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची जहां 8 लोग घायल थे डॉक्टर जितेंद्र राय पायलट मनोज राय डॉ संजय सेन आशीष तिवारी ने प्राथमिक उपचार कर दोनों एंबुलेंस से सिविल हॉस्पिटल खुरई में भर्ती कराया ।

ख़बर के लिए संपर्क करें -9302303212 (वट्सअप)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here