डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण हुआ

विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम  आयोजित।
डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सावित्रीबाई फुले भवन परिसर (टीएलसी) में  विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. जनकदुलारी आही के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कोरोना महामारी काल ने सम्पूर्ण मानवता को आधुनिकता के हिंसक स्वरुप से अवगत कराया है, जहाँ मनुष्य ने महसूस किया कि पर्यावरण के संरक्षण के द्वारा ही इस पृथ्वी को संकट से बचाया जा सकता है, जो अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारियों एवं चिंताओं का बोध कराता है।
कार्यक्रम में प्रो. जनकदुलारी आही ने वृक्षों को पोषित एवं संरक्षित करने को लेकर आश्वस्त किया और पर्यावरण को बचाने के लिए सभी का आव्हान किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. जनकदुलारी आही, कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा, प्रो. दिवाकर शुक्ला, प्रो.आशीष वर्मा, डॉ. संजय शर्मा, डॉक्टर सीपी उपाध्याय, डॉक्टर केएस माथुर, डॉक्टर मुकेश साहू, श्री सतीश कुमार, उपकुलसचिव, डॉ. किरण महेश्वरी, डॉ. भूपेन्द्र कुमार पटेल, राहुल गिरी गोस्वामी, सुहैल अहमद कुरैशी आदि व्यक्तियों द्वारा फल एवं छायादार वृक्ष लगाये गये।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवम विद्याथिगण कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए शामिल हुए।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top