समूह की महिलाओं ने उर्पाजन केन्द्रों का किया सफल संचालन
57 समूह द्वारा संचालित केन्द्रों में खरीदा 1171970.95 क्विंटल गेहूं
17454 किसानों को मिला 1975 रूप्ये प्रति क्विंटल का भाव
सागर –
जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा 57 उपार्जन केन्द्रों का पहलीवार संचालन कर उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता की धाक जमा ली है। इन समूहों ने जिले में 17454 किसानों के माध्यम से 1171970.95 क्विंटल गेहूं का क्रय किया। इन्होंने सरकार के द्वारा निर्धारित 1975 रूप्ये प्रति क्विंटल की दर से किसानों के गेहूं का भुगतान किया महिलाओं ने गांव के बेरोजगार युवकों को भी इन उपार्जन केन्द्रों में अपनी आजीविका कमाने का अवसर दिया समूह की महिलाओं के द्वारा लेबर चार्ज के रूप में 71 लाख 56 हजार की राशि इन युवकों को अपने परिवार चलाने के लिए भुगतान किया।
जिला कलेक्टर दीपक सिंह ने उपार्जन केन्द्रां के संचालन में जिले में महिलाओं को आगे लाने के लिए आजीविका मिशन के द्वारा गठित 56 स्व. सहायता समूहों को केन्द्रों के संचालन का दायित्व सौंपा।
डॉ. इच्छित गढ़पाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि समूह की महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्रों में आगे लाने का प्रयास किया जा रहा है। ये महिलायें केवल उपार्जन केन्द्र ही नहीं गौ-शालाओं का संचालन, स्कूल यूनिफार्म, मास्क, सेनेटाइजर निर्माण का भी सफलता पूर्वक संचालन कर रही हैं।