बहेरिया पुलिस द्वारा चोरी गये ट्रक को आरोपी सहित पकडा
सागर-
दिनांक 10.06.21 को रात्रि करीब 12.00 बजे डायल 100 को इवेन्ट मिला कि बहेरिया चौराहा के पास आस्था ढावा से एक ट्रक क्र0 एम.पी. 15 एचए.1249 जिसमें धना की 350 बोरी लोड थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अतुल सिंह के निर्देशन में, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक सागर, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहेरिया द्वारा टीमें गठित कर तत्काल रवाना किया गया। थाना बहेरिया में ट्रक चालक सुरेन्द्र बंसल पिता लीलाधर बंसल उम्र 25 साल निवासी मकरोनिया की ओर से अप. क. 198/2021 धारा 379 ता.हि. अज्ञात चोर के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।
बहेरिया पुलिस स्टाफ द्वारा तत्परता से कार्यवाही कर चोरी गये ट्रक को विक्रम ढावा चनौआ थाना गढाकोटा से आरोपी मनोहर पिता लक्ष्मण अहिरवार उम्र 35 साल निवासी संजय कालोनी बंडा के कब्जे से बरामद किया गया। 24 घण्टे के अंदर चोर को एवं चोरी गये ट्रक क. एम.पी. 15 एच.ए.1249 कीमती 110000/ रुपये एवं उसमें लोड धना की 350 बोरी कीमती 498540/रुपये की कुल कीमती मशरुका 1598540/रुपये का बरामद किया गया आरोपी ने पूंछतांछ पर ट्रक को बाहर बेचने के उद्धेश्य से चोरी करना बताया आरोपी को गिरफ्तार कर जे.आर. पर जेल दाखिल किया गया है।