निगमायुक्त ने महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत् नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण

0
75

निगमायुक्त ने महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत् नगर निगम क्षेत्र में बनाये गये विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण कर उपस्थित लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन कराने की अपील की

सागर-

 नगर निगम आयुक्त  आर.पी.अहिरवार ने निगम उपायुक्त डाॅ.प्रणय कमल खरे, राजस्व अधिकारी  बृजेश तिवारी, प्राचार्य  मनोज अग्रवाल के साथ नगर के टीकाकरण केन्द्रांे पर पहुॅचकर वहाॅ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त  आर.पी.अहिरवार ने शुक्रवारी वार्ड में घंसू मुन्सी मस्जिद के बाजू में, बल्लभनगर वार्ड में नाचनदास पानी की टंकी के पास, चमैली चैक स्कूल, गुरूद्वारा भगवानगंज वार्ड, तिलकगंज वार्ड मनोहर साहू के मकान में , लाल स्कूल गोपालगंज, शाक्सवार कोरी समाज धर्मशाला सहित अन्य केन्द्रो पर पहुॅचकर वहाॅ उपस्थित वार्ड क्रायसिस मैनेजमेंट के सदस्यों और अन्य गणमान्य नागरिकों से चर्चा की और उनसे वेक्सीनेशन कार्य में और तेजी लाने हेतु अपील की। साथ ही वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को निःशुल्क फलदार पौधे भेंटकर उनसे भी अपने आसपास रहने वाले ऐसे लोग जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है उनकों भी वैक्सीन लगवाने हेतु केन्द्र पर भेजने की अपील की। साथ ही केन्द्र पर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु कर्मचारियोें और क्रायसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से विशेष ध्यान रखने को कहा और जो व्यक्ति मास्क न लगाये या गलत तरीके से लगाये हुये हो तो उसे भी मास्क लगाकर आने और ठीक तरीके से मास्क लगाने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here