चमेली चौक अस्पताल के प्रसूति कक्ष में गूंजी पहली किलकारी
सागर-
विगत सप्ताह विधायक शैलेंद्र जैन एवं स्वास्थ विभाग के संयुक्त संचालक वीरेंद्र यादव,स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ चमेली चौक पॉलि क्लीनिक मे
नॉर्मल डिलीवरी हेतु प्रसूति कक्ष का शुभारंभ किया था आज इस कक्ष में पहली किलकारी गूंजी और सफलतापूर्वक एक नॉर्मल डिलीवरी संपन्न हुई विवेकानंद वार्ड की झरना विशाल रजक ने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया विधायक शैलेंद्र जैन ने समस्त स्टाफ एवं परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी