सरपंच के खिलाफ 6 दिन से जारी था धरना आज पहुँचे एसडीएम दिया आश्वासन

ग्राम पंचायत छिंदली सरपंच के खिलाफ छै दिन से जारी धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम

त्रवेंद्र जाट की ख़बर ✍️????
ग्रामीणो की शिकायत बिन्दुओ पर स्वंय जाकर की जांच 10 दिन मै कार्यवाही का आश्वासन देकर धरने का कराया समापन

सागर (देवरी)। देवरी जनपद पंचायत के छिन्दली ग्राम पंचायत की समस्याओ एवं सरपंच की ज्यादिती के बिरोध मै अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीणो के छठवे दिन गुरुवार को करीब चार बजे शाम को धरना स्थल पर देवरी अनुविभाग के अतिरिक्त प्रभार पर रहली एसडीएम जीतेन्द्र कुमार पटेल पहुंचे जिनने धरना स्थल पर जाकर धरना पर बैठ ग्रामीणो से बातचीत की व शिकायत की बिन्दुओ पर दस दिन मै कार्यवाही कराने का समय मांगा जिसमे ग्रामीणो द्वारा एसडीएम की बात से सहमत ग्रामीणो ने धरना का समापन किया व एसडीएम जीतेन्द्र पटेल धरना पर वैठे ग्रामीणो के साथ सरपंच द्वारा किये गये अबैध रूप से दो नलो पर कब्जा देखने गये जहां पर सरकारी हेडपंप कटे दो छेद मिले जिसकी पीएचई से जांच रिपोर्ट मागी व एक हेडपंप सरपंच के मकान के अंदर कब्जे मै पाया गया वही मुख्य सड़क पर अबैध कब्जा कर दीवाल बनाई गई जिसकी जांच रिपोर्ट सचिव व पटवारी से दो दिन मै मांगी गई वही अवैध ईट भट्टा तथा बिजली की दो डीपी कब्जा होने पर पटवारी से . जांच कर रिपोर्ट मागी इसके बाद तालाब खुदाई की अनियमितता पर जांच कर ने भी मौके पर पहुंचे एसडीएम द्वारा ग्रामीण जन को आशवासन दिया कि यदि आप सब की समस्या का 10 दिन मै निराकरण न हो तो आप उसके बाद भी धरने पर पुनः बैठ सकते है

इनका कहना है –

आज धरने पर एसडीएम सर आये हम लोगो से बात कर समस्या सुनी व मौके पर जाकर ग्राम पंचायत के सभी शिकायत बिन्दु पर निरीक्षण कर जांच की हम सभी को दस दिन का आश्वासन दिया कि सरपंच पर कार्यवाही की जायेगी जिसवात से हम सभी ने सहमत होकर आज से धरना भूखहडताल का समापन कर दिया है

राजेश चौधरी ग्रामीण छिंदली

पिछले छै दिनो से ग्रामीणो द्वारा धरना दिया जा रहा था जिस मै जो ग्रामीणो द्वारा जिन बिन्दुओ पर कार्यवाही की मांग की जा रही थी आज वहां जाकर मौके पर निरीक्षण कर जांच की गई जिसकी सभी बिन्दुओ पर जांच रिपोर्ट सचिव व पटवारी को देने के लिये निर्देश दिये गये है जिसके बाद ही बैधानिक कार्यवाही की जायेगी और धरना पर वैठे ग्रामीणो को आशवासन दिया गया है कि जो भी नियम अनुसार कार्यवाही की जायेगी इसके बाद यदि सहमत नही होते तो वो स्वतंत्र है पुनः धरना पर बैठ सकते है

जीतेन्द्र कुमार पटेल अतिरिक्त प्रभारी एसडीएम देवरी

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top