थाना खुरई शहर पुलिस ने 24 घंटों के अंदर चोरी के आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल
दिनांक 17/06/21 को फरियादी प्रदीप पिता प्रताप कुर्मी निवासी खजरा हरचंद खुरई की ने रिपोर्ट थाने में की कि दिनांक 17/06/2021 की रात में किराने की दुकान का ताला तोड़कर दो व्यक्ति गैस सिलेंडर और रुपए चोरी करके ले गए हैं। जिस पर थाना खुरई ने रिपोर्ट दर्ज कर थाना खुरई शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश पतासाजी प्रारंभ कर दी संदेही विजय सिंह पटेल और कल्लू रैकवार से पूँछतांछ पर दोनों ने सुरुचि ढाबा चलाना बताए संदेहियो के ढाबा चेकिंग की तालाशी किया तो चोरी किये गया एक सिलेंडर नगदी सहित चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मिली। पुलिस ने 24 घंटों के भीतर दोनों आरोपियों को चोरी का माल सहित धर दबोचा एवं उनके पास से चोरी हुआ माल जप्त कर उन्हें जेल भेज दिया गया।