थाना केन्ट पुलिस ने 24 घण्टों के अंदर हत्या के आरोपियो को किया गिरफ्तार
सागर-
दिनांक 13.06.2021 को फरियादी मोहम्मद शादाब हासमी पिता शौकत हासमी उम्र 27 साल निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर थाना केंट जिला सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि उसके पिता मोहम्मद शौकत हासमी पिता सादिक हासमी उम्र 55 साल निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर को आरोपी (01) गुड्डू उर्फ सलमान हासमी, (02) शानू उर्फ इशान हासमी, (03) रेशमा हासमी (04) मीजान हासमी सभी निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर द्वारा घर के बाहर बकरा बांधने की बात पर से गंदी गंदी गालियां देकर लात घूसो से मारपीट व पास में पड़ी फर्सी (चीप का पत्थर) उठाकर मारा जो शौकत हासमी के सीने में लगा जिससे मौत हो गयी और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध कमाक 485/21 धारा 302,294,323,506,34 ताहि० का प्रकरण पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सागर अतुल सिंह के मार्ग दर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर (शहर), नगर पुलिस अधीक्षक सागर, थाना प्रभारी केंट, थाना प्रभारी मोतीनगर एवं थाना के स्टाफ के साथ घटित घटना के घटना स्थल का निरीक्षण किया गया तथा आरोपीगणो की शीघ्र गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा निदेशित किया गया थाना प्रभारी केन्ट के नेतत्व मै एक टीम का गठन कर आरोपीयो की तलाश पता साजी की गयी घटना स्थल से लगे क्षेत्र के पास से आरोपी आरोपी (01) गुड्डू उर्फ सलमान हासमी, (02) शानू उर्फ इशान हासमी, (03) रेशमा हासमी (04) मीजान हासमी सभी निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड सागर को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गयी। जिनके द्वारा अपना अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 13.06.2021 को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान — निरीक्षक समरजीत सिह परिहार, थाना प्रभारी थाना केंट , निरीक्षक सतीश सिह थाना प्रभारी मोतीनगर, थाना प्रभारी सिविल लाईन, उपनिरीक्षक जे0जे0चौधरी, उपनिरीक्षक के०एन० अरजरिया, उपनिरी0 भागचंद उईके, प्र0आर0 1275 मुकेश कुमार थाना मोतीनगर, प्र0आर0 244 मणीशंकर, प्रधान आर0 600 प्रवीण, प्र0आर0 1001 श्यामनारायण, प्र0आर0 682 सतीश, आर0245 मनीष तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह समस्त थाना केंट जिला सागर