थाना बंडा पुलिस ने कार से पकडी बडी मात्रा मे उत्तर प्रदेश की अवैध शराब
सागर-
पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध अभियान सख्त कार्यवाही करने सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया है जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी बंडा को बडी सफलता प्राप्त हुई। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिल्वर रंग की फीएट कार मे अवैध रूप से शराब सप्लाई की जा रही है। जिस पर थाना प्रभारी बंडा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान से आने वाले वाहनों की चैकिंग लगाई। चैकिंग के दौरान कार क्र डीएल 08 सीएल 8775 सामने से आती दिखी जिस पर पुलिस द्वारा स्टॉपर लगाकर रोकने का प्रयास किया पंरतु कार स्टॉपर मे टक्कर मारकर निकल गई, जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया जहां आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, उक्त कार को चैक किया गया जिसमे 10 पेटी यूपी की अवैध शराब एवं 1 पेटी देशी लाल मसाला अवैध शराब कुल 11 पेटी मिली जिसे विधिवत कार्यवाही करते हुये मौके से जप्त किया जाकर थाना बंडा मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्र0 419/21 धारा 34,2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है। उक्त कार्यवाही मे उनि अजय शाक्य एवं अन्य स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही।