एक माह का विशेष अभियान चलाकर बच्चों की करें स्पेशल केयर
सागर-
कलेक्टर सिंह ने कहा कि, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं आयुष विभाग मिलकर एक माह के लिए विशेष अभियान चलाकर बच्चों की स्पेशल केयर करें और कार्ययोजना बनाकर समस्त कुपोषित बच्चों को सूचीबद्ध करें। उन्होंने कहा कि, अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया जाये तथा कम गंभीर बच्चों को उप स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार दिया जाये। यह उनकी दौनिक रूप से मालिश की जाए, आवश्यक दवाएँ आदि भी दी जाएँ।