स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर के ऑनलाइन वेबिनार मैं स्टार्टअप आइडिया वैलिडेशन स्टेज एवं उसके महत्व पर चर्चा हुई
सागर –
स्पार्क इनक्यूबेशन सेंटर सागर द्वारा शहर के स्टार्टअप,उद्यमियों एवं छात्रों के साथ “स्टार्टअप आइडिया वैलिडेशन स्टेज एवं उसके महत्व” पर चर्चा की गई , विषय को विस्तार से समझाने के लिए कॉर्पोरेट इन्नोवेटर,इन्वेस्टर एवं इनफ्लुएंसर “किरण मेहता जी” को आमंत्रित किया प् प्रोग्राम को शुरू करते हुए मेहता ने शहर के उद्यमियों को बताया कि पहले आप अपने उत्पाद की विशेषताएं एवं अवधारणा को लिखे उसके बाद बाजार में एक अभूतपूर्व बदलाव के उद्देश्य से सही समय पर प्रवेश करें ,उन्होंने कहा कि आपको हर बार अपने स्टार्टअप का एम.वी.पी बनाने की आवश्यकता नहीं होती कई बार एक अच्छा प्रोटोटाइप भी स्टार्टअप आइडिया को वैलिडेट करने में मदद कर सकता है , बस आप को उसकी जटिलताओं को कम करते हुए उसे जल्द से जल्द बाजार में लाने का प्रयास करना चाहिए प् करण मेहता जी ने स्टार्टअप्स को सुझाव दिया कि वह अपने प्रोटोटाइप को अपने टारगेट ऑडियंस एवं नेटवर्क में साझा करके अपने स्टार्टअप्स के कर्मियों को जान सकते हैं और इंटरनेट पर अपनी उपस्थिति बढ़ाकर अपने लिए नहीं कस्टमर ढूंढ सकते हैं प् कार्यक्रम का अंत करते हुए किरण मेहता जी ने स्टार्टअप फाउंडर्स को सुझाव दिया की शुरुआत में आपको इन्वेस्टमेंट के पीछे भागने की बजाय अपने स्टार्टअप आइडिया एवं उसके बिजनेस मॉडल पर काम करना चाहिए।