बीआरसी कार्यालय में शुरू करें आधार केन्द्र
सागर –
समस्त एसडीएम उनके कार्यक्षेत्र में आधार केन्द्रों का निरीक्षण करें साथ ही समस्त बीआरसी कार्यालयों में आधार केन्द्र शुरू किए जाएँ। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक सिंह ने ज़िले में आधार केंद्रों की समीक्षा करते हुए दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि, वे आधार केन्द्रों का सुचारु रूप से संचालन सुनिश्चित कराएँ।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर सिंह ने कहा कि, गढ़ाकोटा एवं शाहगढ में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आधार केन्द्र शुरू कराएँ। साथ ही ब्लाक स्तर पर बीआरसी कार्यालय में भरी आधार केन्द्र शुरू कराए जाएँ। इस संबंध में उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आधार केंद्र जन सामान्य की सुविधा के लिए है। अतः इन केन्द्रों का सुचारु संचालन आवश्यक है। यह सुनिश्चित करें कि, समस्त आधार केन्द्रों पर सेवाएँ उपलब्ध हों साथ ही समय सीमा में कार्य हों।