तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक सवार मां बेटे को रौंदा  हादसे में दोनों की घटना स्थल पर मौत

0
161

तेज रफ्तार डंपर चालक ने बाइक सवार मां बेटे को रौंदा  हादसे में दोनों की घटना स्थल पर मौत 
सागर, राहतगढ़ । पुलिस थाना अंतर्गत बेगमगंज रोड पर ग्राम सागौनी उमरिया के पास गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खिरिया सुकलराय थाना बेगमगंज निवासी मां बेटे तुलसीराम उर्फ दीपक कुशवाहा एवं कमलाबाई कुशवाहा राहतगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम ऐरन मिर्जापुर शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। जो राहतगढ़ थाने की सीमा में दाखिल हुए तभी ग्राम सागौनी उमरिया के पास पीछे से एक तेज रफ्तार से आ रहे डंपर क्रमांक यूपी 64 टी 6309 ने बाइक में टक्कर मार दी। वहीं घटना के बाद डंपर अनियंत्रित होकर खेत में उतर गया हादसे में दोनों मां बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना इतनी भयंकर थी कि बाइक टूटकर चकनाचूर हो गई और हादसे के बाद डंपर चालक एवं क्लीनर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना के संबंध में तत्काल डायल हंड्रेड पर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद राहतगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर मृतकों का राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिये। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आवेदक परमलाल कुशवाहा निवासी खिरिया की रिपोर्ट पर डंपर चालक के विरुद्ध धारा 279 304 ए के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया एवं डंपर को जब्त कर डंपर चालक की तलाश की जा रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर नर्मदा नदी से रेत के व्यापार व परिवहन में लगे डम्फर दिन रात लापरवाही से चलाये जाते हैं लेकिन इस तरफ भी प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसी मार्ग पर ग्राम मानकी के पास खनिज विभाग ने जांच चौकी बनाई है लेकिन उसके बाद भी अवैध रेत का व्यापार बदस्तूर जारी है जिसकी न तो जांच की जाती न ही किसी प्रकार की रोकटोक दिखाई देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here