सत्यापन की प्रक्रिया में तेज़ी लायें -कलेक्टर सिंह
जिले में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
सागर –
बुधवार को कलेक्टर दीपक सिंह ने जिला उपार्जन समिति की बैठक में निर्देश दिये कि, रबी उपार्जन एवं विपणन 2020-2021 अंतर्गत गेहूं, चना, मसूर एवं सरसों की कुल खरीदी एवं भंडारण व्यवस्थाओं दुरुस्त रखा जाए। साथ ही सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से जारी रखते हुए, जहाँ सत्यापन हो गया है वहाँ ख़रीदी प्रारंभ करें।
बैठक में उन्होंने डीएपी एव यूरिया उर्वरकों की जानकारी भी ली। डीएमओ मार्कफेड प्रकाश कुमार ने बताया कि ज़िले में यूरिया तथा डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता है और किसान भाइयों को किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। कलेक्टर सिंह ने कहा कि, प्रत्येक केंद्र पर यूरिया एवं डीएपी की उपलब्धता किसानों को आसानी से हो सके इस प्रकार से कार्य योजना तैयार करें।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिये कि, खाद्यान का शतप्रतिशत सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए। असमय बारिश के कारण गीले हुए अनाज को तत्काल गोदाम स्तर पर अपग्रेडिंग कर गुणवत्ता में सुधार एवं सुरक्षित करने हेतु निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि, जिले में कार्यरत लगभग 57 सेल्फ हेल्प ग्रुप (स्वसहायता समूहों ) द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, किसानों के शतप्रतिशत पत्रक वितरण सुनिश्चित कर शीघ्र भुगतान करें।
कलेक्टर दीपक ने कहा कि, आगामी खरीफ फसल की तैयारियों का जायजा लेते हुए जिले के किसानों की मांग आपूर्ति हेतु दलहन, तिलहन आदि खरीफ फसलों के बीज एवं उर्बरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। खरीफ सीजन 2021 की फसलों हेतु बीज एवं उर्बरक के लक्ष्य अनुसार आपूर्ति एवं विक्रय हेतु रणनीति बनाकर सभी सहकारी समितियों एवं प्राइवेट विक्रेता आदि के पास पर्याप्त उपलब्धता शीघ्र सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि, हमें यह सुनिश्चित करना है कि, प्रत्येक किसान को समय पर आवश्यकता अनुसार बीज व उर्वरक मिल सकें।
बैठक में बताया गया कि जिले में सभी डबललॉक केन्द्रों पर उर्वरक यूरिया, डीएपी एवं अन्य खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में उर्वरक की उपलब्धता 12364.271 मैट्रिक टन में से 4999.105 मैट्रिक टन का वितरण किया गया और 7365.166 मैट्रिक टन शेष स्टाक है।