शोध तकनीकी और बारीकियों के ज्ञान बिना सामाजिक शोध कुछ भी नहीं—- प्रो दिवाकर सिंह राजपूत

शोध तकनीकी और बारीकियों के ज्ञान बिना सामाजिक शोध कुछ भी नहीं—- प्रो दिवाकर सिंह राजपूत

सागर-

समाज के परिवर्तित होते स्वरूप और विज्ञान के तीव्र गति  विकास के बीच सामाजिक शोध किन्हीं चुनौतियों से कम नहीं। जटिल सामाजिक व्यवस्था भी सामाजिक वैज्ञानिकों के लिए रूचि और चुनौतियों का आधार बन जाती है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण और उचित शोध पद्धतिशास्त्र से अकादमिक साधना को आधार मिलता है।” ये विचार दिये प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने एक ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए । प्रो राजपूत सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह में अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा कि तकनीकी शब्दावली, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, वैधानिक आधार और समृद्ध शोध पद्धति के साथ ही भाषा, अकादमिक अनुशासन संसाधन- प्रबंधन, विषय-वस्तु व कल्याणकारी ध्येय — इन सबसे मिलकर ही समाजवैज्ञानिक शोध को पूरा किया जा सकता है। डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश के समाजशास्त्र एवं समाजकार्य विभागमें पदस्थ प्रो राजपूत ने प्रशिक्षण कार्यशाला में लिए गये विषय बिन्दुओं की क्रमबद्धता और उपादेयता पर बधाई देते हुए कहा कि शोध के पहले शोधार्थी और शोध निर्देशक सभी को पर्याप्त प्रशिक्षण व नवाचार जरूरी है।

समापन समारोह के विषय प्रवर्तक के रूप जम्मू यूनिवर्सिटी की प्रो आभा चौहान ने जम्मू के गाँवों एवं सीमावर्ती लोगों के सामाजिक जीवन की कठिनाइयों व द्वन्द्व के बारे में चर्चा की। प्रो आभा चौहान ने कहा कि शोध के लिए क्षेत्र कार्य आधार का काम करते हैं।

उत्तर प्रदेश समाजशास्त्रीय समिति के साथ ही समाजशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, एपी सेन कन्या महाविद्यालय लखनऊ एवं शासकीय केआरजी स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला के समापन समारोह का संचालन डाॅ अंशु केडिया ने किया। डाॅ वीणा शुक्ला ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। डाॅ स्वेता तिवारी  ने परिचय दिया, डाॅ मनोज छापरिया ने स्वागत भाषण दिया। डाॅ प्रमोद गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top